रुद्रपुर दिनाँक 18 सितंबर 2022 को MVS ने किया औरंगाबाद में आयोजित “मूलनिवासी विद्यार्थी संसद 2022” को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी और कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन। मीटिंग में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मू. ललित कुमार ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी संसद के आयोजन के महत्त्व को समझाया और साथ ही कई छात्र संगठनो व विधार्थियों को आमंत्रित भी किया। इस मौके पर राज्य अध्यक्ष मू. मोहित कुमार और राज्य कोषाध्यक्ष मू अरुण कुमार ने भी संबोधित करते हुए बताया कि इस संसद के आयोजन में देशभर से हजारों विद्यार्थी सहभाग करने वाले हैं। इसलिए अपनी, अपने समाज और देश की समस्याओं के समाधान के लिए हम युवाओं और विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं। जिसमें सभी को भारी संख्या में सहभाग करना चाहिए।