अल्मोड़ा 19 सितम्बर, 2022 को जिलाधिकारी वन्दना द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में आज ग्राम पंचायत के रा0प्रा0वि0 मटकन्या तहसील भनोली में राशन कार्ड से सम्बन्धित/समस्याओं के निराकरण हेतु एक संयुक्त शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 13 बीपीएल कार्ड में 20 यूनिट की वृद्धि, 01 अन्त्योदय कार्ड में 03 यूनिट की वृद्धि एवं ए0पी0एल0 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड के लिये चयनित 130 परिवारो के प्रपत्र प्राप्त किये गये। इस दौरान जिला पंयायतीय राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पाण्डे, तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, ग्राम प्रधान मटकन्या श्रीमती प्रियंका आर्या सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।