मालधनचौड़ राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘नो सिंगल यूज प्लास्टिक’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की ज्योति ने प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय वर्ष की श्वेता ने द्वितीय स्थान और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के हर्षित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. खेमकरण ‘सोमन’, डॉ. आनंद प्रकाश और श्री प्रदीप चंद्र मनोज कुमार आदि रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार रावत ने किया।