अल्मोड़ा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 23/9/2022 को पैरा लीगल वालंटियर 1-प्रकाश राम आर्या द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनोदा 2- पैरा लीगल वालंटियर विजय कुमार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बाराकुना 3- पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी व धीरेंद्र रावत द्वारा पाइनवुड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया व छात्र छात्राओं को जानकारी दी गयी कि प्लास्टिक का प्रयोग ना किया जाये व जैविक तथा अजैविक कूड़ा को अलग अलग एकत्रित किया जाय और नशे के दुष्परिणामों के बारे में, सड़क सुरक्षा के नियम, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, के बारे में जानकारी दी गई।
2- पैरा लीगल वालंटियर नीता नेगी भावना आर्या द्वारा लीगल एड क्लीनिक तहसील अल्मोड़ा में विजिट किया गया व लीगल एड में आए हुए लोगों को सहायता प्रदान की गई।
3- पैरा लीगल वालंटियर गोविन्दी बिष्ट द्वारा लीगल एड क्लीनिक श्रम सुविधा केंद्र अल्मोड़ा में विजिट किया गया व श्रमिकों को सहायता प्रदान की गई।