अल्मोड़ा दिनांक 27 सितंबर 2022 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की नई प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष पद पर संजय टम्टा विजय रहे। उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी अनिल ह्यूमन को 336 मतों के भारी अंतर से मात दी इस पद पर संजय टम्टा को 470 अनिल ह्यूमन को 136 सुरेंद्र सिंह को 44 मत प्राप्त हुए और 15 मत रद्द हुए। प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर डीआर बाराकोटी ने अपने प्रतिस्पर्धी रामलाल को 144 वोटों के अंतर से मात दी इस पद डीआर बाराकोटी को 339 मतऔर सुरेश चंद्र को 169 व रामलाल को 195 मत प्राप्त हुए प्रांतीय महामंत्री पद पर 5 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिसमें महेंद्र प्रकाश ने अपने प्रतिस्पर्धी राकेश कुमार को 5 मतों के अंतर से मात दी इस पद पर महेंद्र प्रकाश को 143 राकेश टम्टा को 138 आनंद सिंह विद्रोही को 134 रघुवीर प्रसाद को 120 जगदीश राठी को 58 मत प्राप्त हुए और 63 मत रद्द हुए। प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में थे जिसमें राकेश लोधियाल विजई हुए उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी दिलबर साह को 10 मतों के अंतर से हराया इस पद पर राकेश लोधियाल को 351 व दिलबर शाह को 341 मत प्राप्त हुए और 63 मत रद्द हुए।