अल्मोड़ा, 2 अक्टूबर (सूचना) आज जिला कार्यालय अल्मोड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान समस्त स्टाफ द्वारा दोनो महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तथा गांधीजी तथा शास्त्री जी के योगदान को याद किया गया। श्री चौहान ने गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विचारों एवं आदर्शों का पालन करते हुए उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना ही उनको सच्ची एवं अच्छी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात भजन कीर्तन कर बापू के प्रिय भजनों को सामूहिक रूप से गाया गया।
इससे पूर्व गांधीजी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज नंददेवी मंदिर परिसर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए चौघान पाटा तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमे गणमान्य व्यक्तियों, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों से आए छात्र /छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक एवं स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने देशभक्ति गीतों, नारों एवं गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी का समापन चौघानपाटा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण , तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे