मालधनचौड़ (रामनगर)। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में आज 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल जी की जयंती समारोह आयोजित की गई।
जिसमे महात्मा गांधी जी की 153वी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो मनोज कुमार ने गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन पर प्रकाश डाला साथ ही शास्त्री जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
बीए प्रथम सेम की छात्रा सुहानी ने गांधी जयंती पर वर्तमान स्थिति पर नारी शक्ति पर एक गीत प्रस्तुत किया और योग विभाग से डॉ मनोज रावत ने गीत के माध्यम से गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्राचार्या द्वारा छात्र छात्राओं को गांधी जी और शास्त्री जी के विचारो से अवगत करवाया साथ ही छात्र छात्राओं को गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी पर एक गीत “दो अक्टूबर है आज का दिन है बड़ा महान आज के दिन दो फूल खिले है जिनसे महके हिंदोस्तान” प्रस्तुत किया। जिससे छात्र छात्राओं को संदेश दिया गया की सभी सत्य, अहिंसा और प्रेम के साथ रहे साथ ही जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक बनाने का सभी प्रयास करें।
इस अवसर पर मंच का संचालन प्रो मनोज कुमार ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. खेमकरण, प्रो प्रदीप चंद्र, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मनोज रावत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार गिरि, कनिष्क सहायक श्री शुभम ठाकुर, लिपिक राकेश चंद्र, जगदीश चंद्र, जसवंत सिंह , हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।