
अल्मोड़ा। आज18 अक्टूबर 2022 को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु आज अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में तहसील लमगड़ा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा परिसर में *तहसील दिवस (बहुउद्देशीय शिविर) का* आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 शिकायतें इस तहसील दिवस में पंजीकृत हुई। अपरजिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें एवं समय से उनका निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें। यहां विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जागरूकता हेतु तथा मौके पर ही लोगों को लाभान्वित करने हेतु स्टालों को भी लगाया गया। जिसके माध्यम से लोगों को मौके पर ही लाभान्वित भी किया गया। जिसके अंतर्गत सहकारिता विभाग के माध्यम से 40 किसानों को तरल कंसोटिया दिया गया, 2 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की किट दी गई तथा 12 लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। जिनमे रणाऊं गांव की श्रीमती बबीता पत्नी पवन कुमार की दो जुड़वा बालिकाओं के लिए बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई गई साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 दिव्यांगों को लाठी, 2 को व्हील चेयर, एक को कान की मशीन तथा एक व्यक्ति को कमर की बेल्ट भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मंच पर पहुंचकर अपनी अपनी योजनाओं के बारे में बताया तथा उपस्थित लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा में एक्सरे तकनीशियन की मांग किए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत ने आश्वासन दिया कि जनपद में तकनीशियन की उपस्थिति होने पर लमगड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकता के आधार पर एक टेक्नीशियन की नियुक्ति कर दी जाएगी। ग्राम बैगनियां की कुमारी तनुजा आर्या द्वारा गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की गई जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ा में प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने की शिकायत के समाधान हेतु उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जल्द ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के विभागीय अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठकें करें तथा लगातार उनके कार्यों की समीक्षा भी करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक अथवा तहसील स्तर के सभी प्रकरणों का भी समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, जिला पंचायत सदस्य देवकी देवी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सीएमओ डॉ आरसी पंत तहसीलदार लमगड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा