
हल्द्वानी। 17/02/2023 से हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहले दिन ही अशोक कुमार IPS डी0जी0पी0 उत्तराखंड और सचिव नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयुवर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
चैंपियनशिप में Ashok Kumar IPS DGP व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने 55 प्लस पुरुष युगल का ख़िताब जीत लिया।
फाइनल में उनकी जोड़ी ने नैनीताल के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को काँटे की टक्कर में तीन सैटों में 29-27, 19-21 व 21-13 से हराया।
महकमें में खुशी के इस पल में पंकज भट्ट SSP NAINITAL एवम अन्य अधिकारियों द्वारा बधाईयाँ दी।
साथ ही इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव बी0एस0 मनकोटी, नैनीताल अध्यक्ष रितेश बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।