
देहरादून शिक्षा विभाग में एलटी कैडर के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 20 फरवरी से नियुक्ति पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार 20 को सीएम आवास में आयोजित रोजगार मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
इस कार्यक्रम 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इसके लिए गणित, कॉमर्स, संस्कृत, संगीत और उर्दू विषय के चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग में एलटी कैडर में रिक्त 1400 पदों पर यूकेएसएसएससी ने चयन परीक्षा की थी ।साभार हिन्दुस्तान
■ 20 फरवरी को सीएम आवास में आयोजित होगा रोजगार मेला ■ सीएम पुष्कर धामी 100 चयनितों को देंगे नियुक्ति पत्र
अन्य भर्तियो में पेपर लीक विवाद की वजह से यह एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में आकर रुक गई थी। डीजी ने बताया कि 1400 शिक्षकों के मिलने से स्कूलों में शिक्षकों की काफी हद तक कम हो जाएगी। वहीं एलटी नियुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंकित डंगवाल ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने पर सरकार का आभार जताया।