अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र:2022-23 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP) की परीक्षाएं 27 फरवरी,2022 से होनी सुनिश्चित हुई हैं। जिसकी समय सारिणी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइटwww.ssju.ac.in में डाल दी गयी हैं। प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जारी हो चुका है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने विभिन्न महाविद्यालय/परिसर के छात्रों के परीक्षाफल में आई त्रुटियों को संशोधित करने के लिए हेल्प नम्बर और हेल्प लाइन मेल जारी किया है, ताकि विद्यार्थियों के परीक्षाफल की त्रुटियों संबंधी समस्या को collagehelpline@gmail.com मेल में भेज कर समाधान पा सकें।