अल्मोड़ा। दिल्ली में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलियन बॉलर भारतीय बैट्समेन चेतेश्वर पुजारा को पैवेलियन भेजने के लिए लगातार फ्लाईटेट बॉल डालकर लालच दे रहे है लेकिन पुजारा अपने डिफेंसिव अप्रोच से क्रीज पर डटकर भारत को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
साईबर ठग भी आपके बैंक खाते को खाली करने के लिए ऐसे ही लालच देंगे, कभी लाँटरी जीतने के नाम पर तो कभी फ्री 5 जी डेटा के लिए लेकिन आपको फ्री के लालच में नही आना है, इनके कॉल, मैसेज व ऑनलाइन लिंक आदि को इन्नोर करना है।अल्मोड़ा पुलिस की अपील जागरुक रहें, सतर्क रहें किसी प्रकार की साईबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काँल करें।