
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रविवार तड़के लूट की एक वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास से उनके द्वारा लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है जिसे लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया था. पकड़े गए दोनों लुटेरों ने शराब के नशे में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। बाहर से घर लौटे गोविंद निवासी शिवालिक नगर को अनजान लोगों से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के गोविंद बस से हरिद्वार पहुंचे थे. यहां बस अड्डे पर उतरने के बाद वह घर जाने के लिए कोई वाहन तलाश रहे थे. इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने उनसे पूछ लिया कि कहां जाना है. उन्होंने बताया कि वह शिवालिक नगर जाएंगे। इस पर दोनों युवकों ने उन्हें लिफ्ट देने की बात कही और गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में बैठ आने के बाद आरोपी युवक ज्वालापुर होते हुए कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे पहुंचे. आरोप है कि वहां पर दोनों आरोपियों ने बीयर की बोतल फोड़ गोविंद को डरा धमका कर उसकी जेब में रखी करीब ₹19 हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन पहले तो लूट लिया. उसके बाद दोबारा गोविंद को डरा कर उससे ₹5000 का पेटीएम भी अपने खाते में करा लिया. इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।