हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक पटाखों के गोदाम में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये घटना शहर के मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास की है. आग लगने के बाद पटाखों के गोदाम में पांच लोग फंस गए. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद गोदाम में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन की झुलसने से मौत हो गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. बताया जा रहा है कि पटाखों का गोदाम आलोक नाम के व्यक्ति का है. गोदाम में आग बुझाने के उपकरण मौजूद न होने से दमकल विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करनी पड़ रहा है।