चंपावत। चंपावत पुलिस ने महिलाओं को साईबर अपराधों को लेकर किया जागरूक उ0नि0 देवनाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष पाटी द्वारा ब्लाक सभागार पाटी में पाटी छेत्र की महिलाओं को -साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीको कें बारे में जागरूक किया गया, साथ ही साईबर अपराधों से बचाव सम्बन्धी किताबे/ बुकलेट भी वितरित की गयी ।महिला सम्बन्धी अपराधो के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जागरूक किया गया।यातायात के नियमों के बारे मे जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी।पुलिस सहायता न0 112, 05965-230607, 9411112984, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौराशक्ति एप के बारें मे भी जानकारी देकर उक्त ऐप को डाउनलोड करने की अपील की गयी।