अल्मोड़ा। करियर गाइडेंस सहित विभिन्न विषयों पर उपयोगी जानकारी से छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित करियर गाइडेंस चौकी प्रभारी मासी बृजमोहन भट्ट द्वारा जूनियर हाईस्कूल तिमिलखाल ,मासी व चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज गणनाथ ताकुला में आयोजित करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उनका मार्गदर्शन किया गया।
👉 सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों की जागरुकता
छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर पालन करने, बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गयी और गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।
👉नशे के प्रति जागरूकता
अध्ययनरत बच्चों को नशीले पदार्थों से शारीरिक व मानसिक रुप से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के लिये जागरुक किया गया।
👉 महिला सुरक्षा/उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शाक्ति की जागरुकता
महिलाओं/ बालिकाओ के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी देकर सुरक्षा हेतु सजग किया गया तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी देते हुए 🆘 बटन की उपयोगिता एवं विपरीत परिस्थितियों में इसके प्रयोग की जानकारी दी गई और गौरा शाक्ति फीचर की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराया गया।
👉साईबर क्राइम व हेल्पलाइन नंबरों की जागरुकता
छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए बचाव के तरीके बताये गये तथा साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930, पुलिस सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 सहित स्थानीय थाना/चौकी प्रभारी के नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।