
फतेहपुर। फतेहपुर BS4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा एवं संवर्धन -राष्ट्रव्यापी महाजन जागरण अभियान के तहत आज दिनांक 26-02-2023 को अस्ती फतेहपुर में एक विचार गोष्ठी मू.रामसजीवन गांव के वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में मू.शत्रुघन लाल अध्यक्ष बामसेफ उत्तर प्रदेश साउथ,मू.अरूण कुमार जिला अध्यक्ष बामसेफ फतेहपुर मू.राजबहादुर जिला अध्यक्ष मूलनिवासी संघ फतेहपुर मू.रामकुमार ,मू.रामप्रकाश,मू अविनाश राव,मू संदीप साहू,मू.राजेशकुमार,मू श्यामलाल,मू.चुन्नू ,मू सुरेश कुमार सहित 30 लोग उपस्थित रहे। जिसमें मू.राजू शाहू,मू.अमित कुमार तथा मू.राजेश कुमार को संविधान प्रबोधक बनाया गया। गोष्ठी में भारत के संविधान के विषय तथा संविधान के महत्व के विषय पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया।