
उधम सिंह नगर। पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिये सड़क दुर्घटना दिखाकर हत्या करने की थी साजिश स्कोर्पियो कार से स्कूटी सवार महिला को जान से मारने की नियत से पीछे से मारी टक्कर महिला को मारने के लिये तीन लाख रुपये में किया गया था सौदा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो वाहन किया गया बरामद कुण्डा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तयों को किया गिरफ्तार।