
देहरादून। फर्जी मार्कशीट और डिग्री देने के मामले में फरार मास्टरमाइंड आरोपी सहेंद्र पाल को एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. फर्जी मार्कशीट और डिग्री का मुकदमा एसटीएफ ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया था. आरोपी पिछले महीने से लगातार फरार चल रहा था, अब जाकर एसटीएफ के हत्थे चढ़ पाया है. सहेंद्र पाल ने ही फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने का आइडिया दिया था। 2 फरवरी 2023 को कोतवाली देहरादून पुलिस ने हाईस्कूल और इंटर की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक व्यक्ति राज किशोर राय को गिरफ्तार किया गया था. जिसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. अभी आरोपी राज किशोर वर्तमान में जिला कारागार में बंद है. एसटीएफ की जांच में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के गिरोह का सरगना सहेंद्र पाल निवासी खतौली का नाम भी सामने आया था।