
उत्तरकाशी। पी जी कॉलेज उत्तरकाशी में 2020 के बाद बीएड पाठ्यक्रम में पंजीकृत 400 छात्र- छात्राओं की छात्रवृति निरस्त होने पर आक्रोशित छात्र-छात्राओं श्रीदेव सुमन कालेज प्रशासन का पूतला फूंका विरोध में 17त्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में रविवार देर शाम से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।
रविवार को पीजी कॉलेज अध्यक्ष यशवर्धन कोहली के नेतृत्व में डीएम आवास पहुंचे अध्यक्ष कोहली ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते बीएड पाठ्यक्रम में पंजीकृत 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। कॉलेज प्रशासन ने बी एड पाठक्रम के लिए श्रीदेव सुमन विधि से संबद्धता नहीं ली है जिससे समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति देने से इंकार कर दिया है। कोहली ने कहा कि इस संबंध में
कई बार कॉलेज प्रशासन, समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है लेकिन कोई भी भी छात्रों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च थी। विरोध स्वरूप आक्रोशि अनशन पर बैठने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन कोहली, केशव भट्ट, सुरेश राणा, हरीश नौटियाल, मोनिका, संदीप चंद
रमीला मानेगी सरस्वती मा निशांत, रोहित, इशिका, अंशुमान, अखिलेश, नरेंद्र विश्वास रावत, अनूप रिजवान आदि शामिल हैं।