उत्तरकाशी। विकासखंड डुण्डा के ग्राम सभा नगला अनुसूचित जाति महिला आरक्षित होने पर वर्ष 2019 में आम पंचायत चुनाव हुआ जिसमें ललिता देवी ग्राम प्रधान चुनी गई लेकिन आज तक ललिता देवी को प्रधान का कार्यभार नहीं दिया गया इस मामले को लेकर ललिता के पति रामलाल ने जिलाधिकारी को 18 अगस्त 2021 को ज्ञापन दिया ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव में सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा ग्राम सभा के वार्डों के सदस्यों का चुनाव नहीं होने दिया गया और ना ही अपना चुनाव लड़ा जिसके कारण विगत 2 सालों से निर्वाचित ग्राम प्रधान ललिता देवी को कार्यभार नहीं मिला है जिसके कारण गांव के सभी विकास कार्य बंद पड़े हैं उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में भी अनुसूचित जाति आयोग महिला आयोग और पंचायती सचिव को इस संबंध में पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा परंतु किसी ने अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की उन्होंने कहा है कि गांव में जातिवादी मानसिकता के लोगों द्वारा इस तरीके से जो किया जा रहा है वह समाज के लिए बहुत निंदनीय है उन्होंने इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की और ग्राम प्रधान ललिता को ग्राम प्रधान का कार्यभार देने की मांग की जिससे गांव के ठप पड़े विकास को गति प्रदान मिल सके!