अल्मोड़ा। आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को राय बहादुर हरिप्रसाद टम्टा की 135 वी जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा स्थल चौहानपाटा अल्मोड़ा में माल्यार्पण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों समाज सेवी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों युवाओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वक्ताओं द्वारा मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के व्यक्तित्व कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके किसी जाति विशेष का नेता ना कहते हुए सर्व समाज का प्रख्यात समाजसेवी बताया गया जयंती के अवसर पर उपस्थित समस्त जनसमूह इस बात को लेकर रोष व्यक्त किया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष के पिछले वर्ष में की गई घोषणा की बोर्ड फंड द्वारा धर्मशाला का पुनर्निर्माण कराया जाएगा लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला में एक पत्थर तक नहीं लगाया गया तथा समतलीकरण भी नहीं किया गया सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि हरिप्रसाद टम्टा जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में स्वयं के संसाधनों व जन सहयोग से धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा तथा नगरपालिका से एनओसी प्राप्त कर निर्माण शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा इस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामसुंदर द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस प्रस्ताव को बोर्ड में रखकर स्वीकृत किया जाएगा वक्ताओं में मुख्य रूप से दयाशंकर टम्टा, बसपा के वरिष्ठ नेता बीआर धोनी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ संजीव आर्या, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद्र आर्य, मूलनिवासी संघ के लल्लू लाल ,हरीश चंद्र आर्या ,अजीत प्रसाद टम्टा,दीपक कुमार ,आनंद सिंह बगड़वाल, डॉक्टर जेसी दुर्गापाल ,पूरन सिंह रौतेला ,आनंद सिंह बिष्ट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में डॉक्टर मोहित टम्टा, सुमित टम्टा ,अनिरुद्ध टम्टा ,तनुज टम्टा, शिब्बन टम्टा ,नंदन साह ,सेफाली चारू एडवोकेट विनीता टम्टा, रुपा टम्टा गीता टम्टा, दीपांकर टम्टा ,शोभा टम्टा ,निशा टम्टा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे