अल्मोड़ा। आकाशवाणी अल्मोड़ा से वरिष्ठ उद्घोषक पद से सेवानिवृत्त अख्तर रिजवी का दिनांक 26 अगस्त 2021 को रामपुर में निधन हो गया 1 जून 1952 को जन्मे रिजवी साहब ने आकाशवाणी अल्मोड़ा में अप्रैल 1987 में आकाशवाणी में उद्घोषक के तौर पर नियुक्ति ली थी उन्होंने अपनी पूरी सर्विस आकाशवाणी अल्मोड़ा में की अख्तर रिजवी मई 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे मशहूर अख्तर रिजवी के द्वारा पेश किए प्रोग्रामों का श्रोताओं को बेसब्री से इंतजार रहता था उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया !