अल्मोड़ा। दिनांक 26 अगस्त को डॉ भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ जिसमें जनपद पिथौरागढ़ के झुलाघाट से लगे गांव कानड़ी की मूल निवासी धनिष्ठा आर्य को bba.llb में गोल्डन मेडल मिला धनिष्ठा के पिता प्रेम राम आर्य पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑडिटर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी माता ग्रहणी है और धनिष्ठा चार भाई बहन है धनिष्ठा से दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है धनिष्ठा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता अपने भाई बहनों को दिया उन्होंने बताया कि अगर उनका परिवार उनका साथ नहीं देता तो वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाती उन्होंने बताया कि भविष्य में वह ज्यूडिशियल में सेवा देकर देश की सेवा करना चाहती हैं। धनिष्ठा की इस सफलता से उनके माता-पिता भाई-बहन व रिश्तेदार बहुत खुश हैं सभी ने उनकी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।