पंतनगर। इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी( IIU ) एवं स्वर्ण भारत परिवार द्वारा 9 अप्रैल को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैक्स मूलर मार्ग नई दिल्ली में वर्ल्ड एजुकेशन समिट एवं अवार्ड सेरेमनी 2023 का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शैक्षिक, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं वैश्विक हित में किए जा रहे कार्यों के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को अलग-अलग सम्मानों एवं विभिन्न विषयों में पीएचडी एवं डी.लिट की उपाधि से नवाजा गया।
उत्तराखंड से डॉ राधा वाल्मीकि को राष्ट्रहित में किए जा रहे उनके उत्कृष्ट शैक्षिक, साहित्यिक और सामाजिक योगदान के लिए चयनित कर ऑनरी डॉक्टरेट इन लिटरेचर (D.LIT.) की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। डॉ राधा वाल्मीकि लगातार देश और समाज हित में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अलग-अलग राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से सम्मानित होती रही हैं।
अपनी इस उपलब्धि हेतु डॉ राधा वाल्मीकि ने चयनकर्ताओं डॉ पीयूष पंडित एवं डॉ स्निग्धा कदम को धन्यवाद दिया।