
चमोली। कुछ लोगों द्वारा मोबाइल फ़ोन का टावर लगाने के नाम पर ठगी की जा रही है| कोई अज्ञात व्यक्ति आपको फ़ोन करे तथा आपके ख़ाली पड़े जमीन पर या घर के छत के ऊपर टावर लगाने की बात कहते हुये आप को हर महीने किराये के रूप में ज्यादा पैसे देने का लालच दे एवं इसके एवज में डॉक्यूमेंटेशन फीस एवं अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर आप से रूपये की माग करे तो आप सावधान हो जाये|
ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दे, इनके झांसे में न आये नहीं तो आप ठगी के शिकार हो जायेगे|