अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के हिंदी विभाग में 8 मार्च 2023 को शोधार्थी भारती की पीएचडी की अंतिम मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया बता दें कि शोधार्थी भारती ने अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया भारती के शोध का विषय “लोकतांत्रिक दृष्टि से नागार्जुन एवं शैलेश मटियानी के उपन्यासों का तुलनात्मक अध्ययन था” बाह्य परीक्षक के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष प्रोफेसर कुमुद शर्मा द्वारा ली गई संतुष्ट होने पर पीएचडी डिग्री अवार्ड करने की संस्तुति दी गई भारती मूल रूप से ग्राम बंगोड़ा पोस्ट ऑफिस चमड़खान तहसील भिकियासैंण जिला अल्मोड़ा की रहने वाली है बचपन में ही इनके पिता स्वर्गीय प्रताप राम का निधन हो गया था इनकी माता हंसी देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं जिन्होंने कठिन परिश्रम करके अपने बच्चों को पढ़ाया और उनका पालन पोषण किया भारती के दो बड़ी बहन है और एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है भारती बचपन से ही होनहार रही है हाई स्कूल इंटर b.a. m.a. B.Ed सभी कक्षाओं को इन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया गया है भारतीय वर्तमान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवालय सल्ट में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं इनकी बड़ी बहन अतिथि प्रवक्ता हिंदी के पद पर कार्यरत हैं बड़े भाई अतिथि प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं और भूगोल विषय से पीएचडी कर रहे हैं छोटी बहन ने B.Ed करके अभी हिंदी से m.a. कर रही हैं भारती को पी एच डी अवार्ड होने पर उनके शोध निर्देशक प्रोफ़ेसर जगत सिंह बिष्ट , सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रीति आर्य, हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बच्चन लाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तेजपाल सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर माया गोलाकी, कुमाऊनीभाषा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशा शैली, शिक्षा संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संगीता पवार, अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट ऑफिसर डॉ श्वेता चनियाल, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ लता आर्या, वंचित स्वर साप्ताहिक अखबार के संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ,वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्य ,प्रसार प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, उनके बड़े भाई भूपेंद्र कुमार व बड़ी बहन
छोटी बहन व समस्त रिश्तेदार व उनके मित्रों ने व उनके विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।