
अल्मोड़ा। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा द्वारा आज राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की196 वीं जयंती नगर पालिका कम्पलेक्स अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी ने राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के जिला महासचिव सुंदर लाल द्वारा राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के जीवन पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में हिन्दी साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद आर्य द्वारा राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर संक्षेप में अपने विचार व्यक्त किए गए और उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में रैमजे इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और उनके द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम में बहुजन मूलनिवासी समाज के महापुरुषों के जीवन पर आधारित साहित्य कलेण्डर का स्टाल लगाया जा रहा है जिसमें बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में आए और साहित्य खरीद कर लेकर जाएं। इसी क्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्र राहुल कुमार द्वारा ज्योतिबा फुले के जीवन के संस्मरणों पर अपने विचार रखे गये! कार्यक्रम के अगले वक्ता के रूप में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के पूर्व सभासद किशन लाल द्वारा अपने विचार रखे गये उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरुषों को पढ़ना चाहिए और उनका स्मरण करना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुंशी हरिप्रसाद धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश चंद आर्य द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार देश में हालात हैं उन्हें देखकर हमें अपने महापुरुषों के जीवनी को पढ़कर उनसे सीख कर उनका अनुसरण करना चाहिए। अगले वक्ता के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपाल कोहली द्वारा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे गये उन्होंने ज्योतिबा फुले के जीवन स्मरण को क्रमबद्ध तरीके से सबके सामने रखा और उनके संघर्षों को याद करते हुए भविष्य में अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। इसी क्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र द्वारा आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती की रूपरेखा रखी गई और कहा गया कि सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा द्वारा कहा गया कि हमें अपने महापुरुषों के जीवन परिचय को पढ़ना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वीं जयंती को सफल बनाने के लिए सभी मोहल्ला कमेटियां घर घर जाकर जयंती के पंम्पलेट को बांटे और जयंती का प्रचार प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और जयंती को सफल बनाएं।कार्यक्रम में महेश चंद्र आर्या, भूपाल कोहली, सुंदर लाल, अखिलेश टम्टा, किशन लाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष चंद्र दिग्पाल आर्या, भगवत आर्या, मुकेश टम्टा, राजेन्द्र प्रसाद, जीवन लाल, राहुल कुमार, किरन, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।