बागेश्वर। आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में जिला स्तरीय भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान विषयक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरंजय टम्टा कक्षा 9 जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर द्वितीय स्थान अमिता नंदन राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला तीसरा स्थान निष्ठा भट्ट कक्षा 9 आनंदी एकेडमी बागेश्वर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कर्ष चंद्र टम्टा सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर द्वितीय स्थान लवली गोस्वामी आनंदी एकेडमी बनखोला बागेश्वर तृतीय स्थान कृष्णा भौर्याल आनंदी एकेडमी बिरौली नहीं प्राप्त किया प्रतियोगिता के निर्णायक नीमा पांडे दीप चंद्र जोशी सरिता त्रिकुटी जगदीश नारायण प्रभात जोशी आदि रहे विजेताओं को प्रधानाचार्य शोभा द्वारा सम्मानित किया गया.
अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में अकासर पुरस्कार एवं नकद धनराशि के साथ सम्मानित किया जाएगा. एवं विजेताओं को अपने विद्यालय से आयोजन स्थल तक आने जाने का मार्ग व्यय भी दिया जाएगा।