
बागेश्वर। आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को अंबेडकर जयंती समारोह समिति बागेश्वर की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अंबेडकर जयंती के भव्य आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां की गई.
अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल 2023 को अंबेडकर जयंती का प्रारंभ शोभा यात्रा से किया यह शोभायात्रा प्रातः 10:00 बजे से तहसील रोड स्थित नियर पेट्रोल पंप से पैदल मार्च करते हुए मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत बागेश्वर तक आयोजित की जाएगी.
शोभायात्रा में सभी को आमंत्रित किया गया है इसके साथ ही इसमें सांस्कृतिक दलों एवं छोलिया नृत्य की टीम को आमंत्रित किया गया है. शोभायात्रा में बाबा साहब के प्रतिमाओं एवं स्मृतियों से सात सज्जा युक्त वाहन में अंबेडकर जयंती से संबंधित संगीत का प्रसारण किया जाएगा.
आयोजन स्थल जिला पंचायत बागेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी को आमंत्रित किया गया है
विशिष्ट अतिथि हेतु अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर श्रीमती बसंती देव एवं अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर श्री सुरेश सिंह खेतवाल जी सहित जिलाधिकारी बागेश्वर, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर सहित शहर के गणमान्य लोगों सहित सभी को आमंत्रित किया गया है।