हल्द्वानी।भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती आदर्श ग्राम प्रेमपुर लोशज्ञानी मैं पहली बार बड़े हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से मनाई गई जनता में अंबेडकर जयंती को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दिया काफी अधिक संख्या में मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर अंबेडकर जयंती में प्रतिभाग किया तथा छोटे बच्चों ने अंबेडकर गीत गाकर अंबेडकर जयंती की शुरुआत की मुख्य अतिथि बी0 आर0 धोनी ने अंबेडकर के जीवन संघर्ष मैं प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम जो भी हैं वो सब बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की देन है हम इस मंच में खड़े हैं तो ये भी बाबा साहब की बदौलत खड़े हैं अगर हमें संविधान में मौलिक अधिकार नहीं देते तो आज हम सब लोग यहां पर एक साथ खड़े ना हो पाते अंबेडकर जयंती में एडवोकेट सचिन चंद्र द्वारा बहुजन महापुरुषों की जीवन परिचय किताबों का स्टॉल लगाकर बहुजन महापुरुषों की जीवनी को बहुजन समाज तक पहुंचाने का कार्य किया सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अंबेडकर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का जनता से आव्हान किया बैठक के समापन के बाद भीम भोज रखा गया बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि बी0आर0 धोनी अध्यक्ष आनंद कुँवर कोषाध्यक्ष बी0 सी0 आर्य सचिव जी0 आर0 आर्य और सभा में उपस्थित अन्य कई लोग उपस्थित थे।