प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था!
माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed ) की शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज (Prayagraj) में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद (Asad Ahmed) और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था।1. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब दोनों को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो तभी इस वारदात को अंजाम किया गया। हमलावारों नें अतीक के सिर मे पिस्टल सटाकर गोली मारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 30 राउंड फायर किये गए है। तीनो शूटरों ने मौके पर ही आत्म समर्पण भी कर दिया।