
अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा आगमन पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन उत्तराखंड के महासचिव श्री मुकेश रतूड़ी के अल्मोड़ा आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया। शक्ति सदन अल्मोड़ा में जिला संरक्षक डॉ मनोज कुमार जोशी जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी जिला मंत्री भूपाल चिलवाल प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य उत्तराखंड धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य,डी.के. जोशी,पुष्कर सिंह भैसोड़ा हवालबाग संयोजक श्री बसंत पांडेय , गिरिजा भूषण जोशी मनोज बिष्ट,सुरेंद्र भण्डारी, महताब अंसारी,उदित शाह आदि उपस्थित थे। मुकेश रतूड़ी सचिव द्वारा सभी पदाधिकारियों एन एम ओ पी एस व सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों को भी हल्द्वानी रैली व हर जनपद में आहूत संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी सदस्यों को शत प्रतिशत योगदान देने की अपील की। डॉ मनोज कुमार जोशी संरक्षक द्वारा कहा गया कि सभी सदस्यों को अपना योगदान देना होगा तभी सफलता मिलेगी। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल द्वारा कहा गया है जनपद अल्मोड़ा दिन रात पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्य कर रहा है और ब्लाक के पदाधिकारियों द्वारा भी मेहनत की जा रही है भविष्य में ब्लाक स्तर पर भी रैली की जायेगी। श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रदेश कोर कमेटी सदस्य उत्तराखंड ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा एक देश में दो विधान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगें। सांसद विधायक सभी पुरानी पेंशन लेंगे और अधिकारियों शिक्षकों कार्मिकों को एन पी एस दिया जायेगा यह ठीक नहीं है। समाज के आर्थिक ढांचे को बरकरार रखने के लिए भी पुरानी पेंशन जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन भूपाल चिलवाल जिला मंत्री द्वारा किया गया और अध्यक्षता गणेश भंडारी जिला अध्यक्ष द्वारा की गई।इस बैठक में रिनी पाण्डे, भावना पंत,गोधन सिंह मनराल,ललिता पनेरू, अरुण केथर,दीपक भटयाली,पर्फुल जोशी,उमेश साह,कमल जोशी,अरुण कठैत सहित विभिन्न शिक्षक कर्मचारी मोजूद रहे।