
मुक्तेश्वर (नैनीताल), नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य हरिनगर अक्सोड़ा गांव के लोगों ने जीआईसी कसियालेख के प्रबंधन पर कक्षा नौ में अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रवेश न देने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ने पर बीईओ धारी अंशुल बिष्ट ने स्कूल के प्रधानाचार्य से इस संबंध में आख्या मांग ली है। उन्होंने आरोपों को गलत बताया है।
बुधवार को हरिनगर अक्सोड़ा निवासी मनोज कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, हेमचंद्र ने धारी के एसडीएम और बीईओ को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव के बच्चे कक्षा नौ में प्रवेश के लिए करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्कूल राइंका कसियालेख में आवेदन कर रहे हैं। लेकिन, उनके गांव के बच्चों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि एससी बाहुल्य गांव के बच्चों को सीट खाली न होने की बात कहकर टरकाया जा रहा है। ये भी आरोप लगाया कि बीते साल भी उनके गांव के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाने से कुछ बच्चों का स्कूल ही छूट गया था।वही प्रधानाचार्य ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि विद्यालय में कक्षा 9 में 45 सीटें हैं पर70 बच्चों को प्रवेश दिया गया है उन्होंने बताया कि ये सारे आरोप निराधार है वही
ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक स्कूल होने के बावजूद उनके गांव के बच्चों को करीब छह किमी दूर आगर स्थित पोखराड़ इंटर कॉलेज जाने को कहा जा रहा है। न्यूज़ साभार हिन्दुस्तान