अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अनन्त निधि क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में दीपक सिंह अधिकारी के FD व RD खातो में जमा धनराशि कुल 01 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने वाले वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव को लखनऊ, उ0प्र0 से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट द्वारा गांजा बेचने के धंधे में लिप्त फरार/वारंटी अभियुक्त जय सिंह उर्फ जनार्दन को उसके घर भंगलवाड़ी, कुलांतेश्वर सल्ट से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
अल्मोड़ा पुलिस के महिला थाना ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्रता करने पर अभियुक्त मोहित जोशी को गिरफ्तार किया गया है।