
टनकपुर। 6 घंटे के अन्दर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के अभियुक्त को LohaghatPolice द्वारा गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया। टनकपुर छेत्र से एनएचपीसी की विभागीय क्रेन से बैटरी, बैटरियों के कनैक्शन केवल व स्टील वायर रोप चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार,जिनमें अमित मण्डल पुत्र गौरव मण्डल निवासी बंगाली कालोनी सुभाषनगर, वार्ड नं0 03 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 26 वर्ष गोविन्द शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी बंगाली कालोनी सुभाषनगर, वार्डनं0 03 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 23 वर्ष व बरामदगी-अभियुक्तगण से 01 अदद चोरी की बैटरी एक्साइड लाल रंग । बैटरी लीड आदि बिक्री से सम्बन्धित रुपया 2000/- धनराशी अभियुक्तगण से नगद बरामद किये गये।