जयपुर। BS-4 महा अभियान (भारतीय संविधान, सम्मान सुरक्षा, संवर्धन) के तहत दिनांक 23-04-2023 रविवार को प्रात: 11.00 बजे टीबा की ढाणी, ग्राम सिरोली, गोनेर, बगरू, जयपुर में राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में बामसेफ एवं सभी आप सूट विग्स के सभी पदाधिकारी /सदस्य व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।मीटिंग की अध्यक्षता मूल निवासी आर एस मीना कल्कि एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ने की और संविधान प्रबोधक की कार्ययोजना की जानकारी पर उपस्थित मूलनिवासियों से विस्तृत विचार विमर्श किया। मीटिंग को मूलनिवासी जयनारायण प्रकाश, अध्यक्ष, राजस्थान बामसेफ ने एवं सुरेन्द्र गौतम, महासचिव राजस्थान बामसेफ ने विस्तार से संबोधित किया और संविधान प्रबोधक बनाए। एडवोकेट कल्कि व जयनारायण प्रकाश ने दो दूल्हों को संविधान की प्रति देकर नेक दाम्पत्य व सामाजिक जीवन के लिए मंगल कामना की।