
दातिया, मध्य प्रदेश जय जगत फाउण्डेशन द्वारा पारिवारिक एकता एवं शैक्षिक-सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन 23 अप्रैल 2023 को राजपूत फार्म हाउस, गांव काली पहाड़ी, दातिया, मध्य प्रदेश में सफलतापूर्वक किया गया। इस संगोष्ठी का विषय: गांव से पलायन की समस्या के समाधानों पर विचार-विमर्श करना था। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि युवा श्री पंजाब सिंह पाल, सरपंच ग्राम पंचायत, विजयपुर-काराहार, जिला दतिया थे। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता तथा संचालक लखनऊ से पधारे शैक्षिक एवं वैश्विक चिन्तक श्री प्रदीपजी, अध्यक्ष, जय जगत फाउण्डेशन थे। फाउण्डेशन की ओर मुख्य अतिथि को मातुश्री अहिल्याबाई होल्कर का चित्र तथा प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट की गयी। मुख्य अतिथि पंजाब सिंह पाल ने गांवों से पलायन को रोकने के लिए सारगर्भित सुझाव दिये। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रदीपजी ने कहा कि 42 वर्षों के शैक्षिक अनुभव के आधार पर मेरा पूरा विश्वास है कि गुणात्मक शिक्षा विश्व का सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। नई 21वीं सदी की शिक्षा का स्वरूप विगत 20वीं सदी की शिक्षा से अलग होना चाहिए। बच्चों का गुणात्मक शिक्षा के द्वारा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। संसार के प्रत्येक बालक का संकल्प होना चाहिए कि एक दिन दुनिया बदलूँगा धरती स्वर्ग बनाऊँगा, विश्व शान्ति का सपना एक दिन सच कर दिखलाऊँगा। यह सारा विश्व अपना है पराया नहीं। उन्होंने श्री मोहर सिंह के द्वारा गांवों से पलायन रोकने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों की भूरि-भूरि पं्रशसा की। विशेषकर उनके द्वारा विकसित तथा हरे-भरे फार्म हाउस की सभी ने प्रंशसा की। संगोष्ठी के संयोजक एवं आयोजक शिक्षक एवं ग्रामीण विकास चिन्तक मोहर सिंह सोलंकी (मो. 90096 61370), युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री आकाश सिंह 7489713328, विकास सिंह, राष्ट्रीय धावक के अलावा सर्वश्री शिव सिंह सोलंकी, विशाल सिंह, शिशुपाल सिंह जादौन, राम सिंह पाल, पूर्व जनपद सदस्य, ग्राम काराहार, तिलक सिंह, चन्द्रभान सिंह, अर्जुन सिंह, बीरेन्द्र सिंह, रामदीन पाल, राजाराम पाल, दयाराम पाल, दीनदयाल पाल, गिरवल पाल, भगवान दास पाल, मायाराम पाल, रामबगस अहिरवार, भज्जू अहिरवार, मंशाराम अहिरवार, मंगल अहिरवार, बंशी अहिरवार, मनोहर विश्वकर्मा आदि थे।