
रूपऊ। जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं सी व्यू आई केयर के संयुक्त तत्वावधान में आज एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अति दुर्गम क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ विकासखंड कालसी में किया गया जिसमें 132 लोगों द्वारा अपनी आंखों की जांच करवाई गई इस आयोजन हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपऊ नवीन के प्रधानाध्यापक सलक राम जोशी राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस एल कुंवर एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुपऊ के प्रधानाध्यापक एन के यादव को सी यू आई केयर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस आयोजन में सहयोग देने के लिए मुख्य रूप से टीम के सदस्य महावीर बर्थवाल संदीप जोशी मोहित एवं रेडक्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन विजय गुंसाई मीनाक्षी तिवारी सुनीता चौहान देवेश डिमरी नवीन लोधी सुधीर सिंह मानसी सुमन राणा अंजली कुनाल चौहान इत्यादि का रहा।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्रधानाध्यापक नंदकिशोर यादव ने कहा कि गर्मियों के समय में आंखों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है और यदि हमें चश्मे की आवश्यकता हो तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि चश्मा लगाने से हमारी पढ़ने वाली परेशानियां कम होती है और हमारी आंखों को बहुत आराम मिलता है। आजकल कंप्यूटर इंटरनेट और उनके अधिक उपयोग करने वालों व अधिक पुस्तकों का अध्ययन करने वालों को नियमित रूप से आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए।
शिविर के संयोजक रेडक्रॉस सदस्य व शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा को एक दिन लिखते समय आंखों से पानी आ रहा था तो उन्हें लगा कि विद्यालय में नेत्र जांच शिविर की आवश्यकता है जिस वजह से आज यह शिविर लगवाया गया जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिला ।
ग्राम पंचायत रूपऊ की प्रधान श्रीमती संगीता कुंवर ने आश्वासन दिया है कि जितने छात्र छात्राओं को चश्मे की आवश्यकता है उन्हें वह अपनी ओर से चश्मे प्रदान करेंगी। अर्थात चश्मे का भुगतान छात्र-छात्राओं से नहीं लिया जाएगा। इस पुनीत कार्य के लिए सभी प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने ग्राम प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया।