
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस के महिला थाना ने केमू स्टेशन अल्मोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बस चालकों/परिचालकों, यात्रियों व उपस्थित लोगों को उत्तराखंड पुलिस एप,गौरा शक्ति, महिला सुरक्षा,सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर-1930,1090, डायल 112 व थाने के हेल्प डेस्क नंबर की जानकारी देकर जागरूक किया।उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा 03 बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र नंदा देवी और 01 बच्चे का प्रा0वि0गोपालधारा में दाखिला कराया गया।
➡️ अल्मोड़ा पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान में अबतक 79 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जा चुका है।