
बनबसा। थाना बनबसा चीता मोबाईल मे नियुक्त कर्मचारीगणो को गस्त के दौरान आर्मी कैंट एरिया मे एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षिप्त मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम भजन लाल पुत्र प्रसादी लाल उम्र 56 वर्ष निवासी मोहल्ला खिलरी रेल थाना व जिला अलवर राजस्थान बताया को सुरक्षा की दृष्टि से थाना हाजा लाकर खाना खिलाकर उपरोक्त व्यक्ति के संम्बध मे थाना अलवर राजस्थान मे पता किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति के सम्बंध मे थाना अलवर में गुमशुदगी पंजीकृत है। उपरोक्त व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क किया गया। उक्त व्यक्ति का पुत्र खेमचंद्र उपस्थित थाना हाजा आया को उसके पिता भजन लाल उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया। खेमचंद्र द्वारा Champawat Police का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।