देहरादून। मौसम विभाग ने #Uttarakhand में कई जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बर्फबारी को लेकर 28 व 29 अप्रैल को येलो और 30 अप्रैल व 01 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।