अल्मोड़ा 02 सितम्बर, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविरों की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 14 सितम्बर को विकासखण्ड ताकुला के जिम हाल सोमनाथ ग्राउण्ड सोमेश्वर में, 18 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड भैसियाछाना के विकासखण्ड कार्यालय भैसियाछाना में, दिनॉंक 21 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड भिकियासैंण के राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में, 28 सितम्बर, 2021 को विकासखण्ड सल्ट के तहसील परिसर सल्ट में, 05 अक्टूबर, 2021 को विकासखण्ड चौखुटिया के विकासखण्ड कार्यालय चौखुटिया में, 12 अक्टूबर, 2021 को विकासखण्ड धौलादेवी के विकासखण्ड कार्यालय धौलादेवी में, दिनॉंक 26 अक्टूबर, 2021 को विकासखण्ड कार्यालय हवालबाग में, दिनॉंक 16 नवम्बर, 2021 को विकासखण्ड स्याल्दे के विकासखण्ड कार्यालय स्याल्दे में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा।