गैरसैंण (चमोली) दिनांक 23/04/2023 को वादी निवासी बछुवावाण द्वारा थाना गैरसैंण में अपनी पत्नी के दिनांक 22/04/2023 को घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में तहरीर दी। जिनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत की गयी। प्रकरण महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम को तलाशी के दौरान सूचना मिली की गुमशुदा दिनांक 22/04/2023 को बछुवावाण से रामनगर वाली बस में गई है। इस संबंध में रामनगर बस स्टेशन पर सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो गुमशुदा काशीपुर की बस में जाना ज्ञात हुआ। कुशल सुरागरसी पतारसी, सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेते उक्त गुमशुदा महिला को आज दिनांक 29/04/2023 को रामनगर जनपद नैनीताल से सकुशल बरामद करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर बाद हिदायत देकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।