टनकपुर। 29.04.2023 को सूचना के आधार पर एक वाहन संख्या UK03B 3980 आठ मिल व्यू पॉइंट के पास लगभग 50-60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना मिलते ही उ0नि0 सुरेंद्र सिंह कोरगां के नेतृत्व में पुलिस टीम मय डायल 112 टनकपुर कर्मचारियों के आवश्यक उपकरण के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से गहरी खाई में गिरे घायल व्यक्ति देवेन्द्र भण्डारी पुत्र राजेन्द्र भण्डारी निवासी ग्राम बाजरीकोट चम्पावत को तुरंत रेस्क्यू कर स्ट्रेचर से सड़क पर पहुंचाकर आवश्यक उपचार हेतु 108 एम्बूलेंस के माध्यम से सीएचसी टनकपुर भिजवाया गया।