देहरादून। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से शिकायतकर्ता के साथ भारतीय सेना का जवान बताकर कार बेचने के नाम पर 6,50,000/- रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया 01 अभियुक्त वसीम अकरम को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूरे भारत में विभिन्न अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया तथा प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, फिशिंग , फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में हज़ारों लोगों को ठगा है, जिनमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, , गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों के लोग है।