अल्मोड़ा। 02 मई, 2023 (सूचना)- आज दिनॉंक 02 मई को सूचना कार्यालय में पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी के पिता जी जी0जी0 गोस्वामी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी ने जी0जी0 गोस्वामी उम्र 85 वर्ष को आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके परिवारजनों को इस संकट की घड़ी में दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की। शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाण्डे, राजेन्द्र रावत, जगदीश जोशी, अशोक पाण्डे, हरीश भण्डारी, नवीन उपाध्याय, पी0सी0 तिवारी, सुरेश तिवारी, दयाकृष्ण काण्डपाल, निर्मल उप्रेती, दीपक कापड़ी, अनिल सनवाल, कंचना तिवारी, चन्द्रशेखर द्विवेदी, दीपक मनराल, नसीम अहमद, रमेश जड़ौत, रमेश जोशी, दीवान सिंह मेहरा, रमेश नेगी, सूचना कार्यालय के महेन्द्र प्रताप सिंह, चन्दन लटवाल, श्रीमती कमला स्यूनरी, प्रेम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।