नोएडा नोएडा में प्योर इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय सेमिनार में किया गया सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को प्योर इंडिया ट्रस्ट के “कम्युनिटी हीरो अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये अवॉर्ड 30 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड और सीएसआर सेमिनार” में दिया गया। धर्मेन्द्र कुमार को इस अवॉर्ड में एक मोमेंटो और 5100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
भारत की प्रमुख गैर सरकारी संस्था प्योर इंडिया ट्रस्ट ने “कम्युनिटी हीरो अवॉर्ड” के लिए धर्मेन्द्र कुमार का चयन उनके द्वारा किए जाए रहे सामाजिक कार्यों और सकारात्मक मीडिया कवरेज में उत्कृष्टता के लिए किया था। धर्मेन्द्र कुमार के अलावा यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर हीरालाल, पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नीरज टंडन समेत 30 सामाजिक योद्धाओं को “कम्युनिटी हीरो एवं एनजीओ अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कई सरकारी अधिकारी, सामाजिक विकास के कार्यों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने एकजुट होकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मंथन किया।
सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने “कम्युनिटी हीरो अवॉर्ड” दिए जाने के लिए प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक और सीईओ प्रशांत पाल और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार जताया है। धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि ये सम्मान उन्हें सामाजिक कार्यों को और मजबूती के साथ करने के लिए प्रेरित करेगा।
आपको बता दें कि धर्मेन्द्र कुमार जन्म 10 अगस्त 1976 को हुआ था और वो उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में निवासरत हैं। वो करीब 27-28 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं और बचपन से ही सामाजिक कार्य करने में जुटे हुए हैं। धर्मेंद्र कुमार ने एशिया के सुप्रसिद्ध पत्रकारिता संस्थान “भारतीय जन संचार संस्थान” (IIMC), दिल्ली से 1999-2000 में रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया था और अब वो नोएडा से संचालित सहारा समय न्यूज़ चैनल में असिस्टेंट सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि धर्मेन्द्र कुमार मेरठ से प्रकाशित दैनिक प्रभात, सजग प्रहरी पत्रिका (दिल्ली), इग्नू के ज्ञानदर्शन चैनल और ज्ञानवाणी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
इसके साथ ही धर्मेंद्र कुमार अपने साथी वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार के साथ मिलकर दिल्ली से गैर सरकारी संस्था “सोशल फाउंडेशन” का संचालन कर रहे हैं। सोशल फाउंडेशन अपने उद्देश्यों के अनुरूप जमीनी स्तर बच्चों, महिलाओं, गरीबों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण समेत अन्य क्षेत्रों में कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है।