
कैथल। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी दिन रात का पड़ाव 221 वें दिन में पहुंच गया, धरने की अध्यक्षता भरथू दयोरहा ने की। पड़ाव को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में अफरा-तफरी का जो माहौल बना हुआ है, वह सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण है, सरकार शिक्षा का निजिकरण करके लोगों को अनपढ़ रखना चाहती है,इसी कारण से सरकारी स्कूलों को एक तयशुद्धा नीति के स्कूल मर्जर के नाम पर बंद किया जा रहा है, उन्होंने सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठनों से अपील करते हुए कहा हम सबको मिलकर इस अव्यवस्था का विरोध करना चाहिए। जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मांग की कि उपायुक्त महोदय कैथल को जिला कैथल में खराब हुई फसलों के खराबे की सूची को सार्वजनिक करें ताकि पीड़ित किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण द्वारा जो महिला पहलवानों का यौन शोषण किया गया, यह पूरे समाज पर काला धब्बा है।, सभी संगठन इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक बृजभूषण शरण को हथकड़ी नहीं लग जाती और उनकी संसद की सदस्यता रद्द नहीं हो जाती। महिला पहलवानों की लड़ाई और आंदोलन में जन शिक्षा अधिकार मंच भी सहयोग करेगा। आज के पड़ाव में शमशेर सिंह तितरम, सतबीर सिंह, जयपाल प्योदा, सुखपाल खुराना, मियां सिंह सौंगरी,आभे राम कसान, बलजीत सिंह सच्चाखेड़ा, रणधीर सिंह ढुंढ़वा, हजूर सिंह सौंगरी, सुरेश द्रविड़,दूनी तितरम, रामेश्वर तितरम आदि ने भी भाग लिया।