सतपुली(पौड़ी) शिक्षक रवीन्द्र कुमार तथा शिक्षिका जय गंगा को गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ है।यह सम्मान टीम मंथन गुजरात और स्कूल अकादमी केरल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है।इनके द्वारा शिक्षा में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।शिक्षक रवीन्द्र कुमार पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम विद्यालय में जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका जय गंगा टिहरी के दुर्गम विद्यालय में सेवा दे रही हैं।इनका कहना है कि शिक्षक ही समाज का आधार स्तम्भ है।जो मानवतावादी शिक्षा से विश्व शांति के लिए कार्य करता है।इन्होंने बच्चों के लिए अधिगम को सरल और रूचिपूर्ण बनाने के लिए अनेक नवाचार किए हैं।पुरुष्कार प्रदान करने के लिए इन्होंने टीम मंथन गुजरात और स्कूल अकादमी केरल का धन्यवाद किया है।